मौलाना शम्स नवेद उस्मानी रहमतुल्लाहि अलैह कहते थे कि 'पीला रंग क्षमा का रंग है।'
कल मैं अपने बेटे अनस ख़ान से बात कर रहा था तो उसमें मौलाना शम्स नवेद उस्मानी रहमतुल्लाहि अलैह का ज़िक्र आ गया। मैं अपने बेटे से कह रहा था कि जो सुबह को जल्दी जागकर पढ़ता है, वह ज़्यादा पढ़ लेता है क्योंकि इस वक़्त में बरकत होती है। ब्राह्मणों के जो बच्चे पढ़ने वाले होते हैं, वे साढ़े तीन बजे रात से ही पढ़ना शुरू करते हैं और नतीजे में वे एजुकेशन में आगे रहते हैं। इस तरह बात ब्राह्मणों पर आ गई तो मैंने आगे कहा कि चीन के फ़ेंग शुई का चलन दुनिया में बढ़ा तो ब्राह्मणों को भी अपना #वास्तुशास्त्र याद आ गया और उन्होंने उसमें #फेंगशुई की बातें एड करके उसे अपडेट कर दिया। वास्तु के अनुसार स्टूडेंट को पूर्व दिशा में सिर करके सोना चाहिए और पूर्व की दिशा में बने कमरे में ही स्टडी करनी चाहिए और अब नई कालोनी में मकान बनते हैं तो बिल्डर भी वास्तु का ध्यान रखता है। पुराने बने मकानों में कमियाँ होती हैं और उन कमियों को दिखाकर वास्तु विशेषज्ञ तोड़फोड़ कराते हैं या कई हज़ार रुपयों की सामग्री फूंक देते हैं और मकान मालिक को डरा देते हैं कि तूने अग्नि के कोण में पानी का टैंक क्यों बना लिया और जल के...